उपचुनाव में करारी हार के बाद बौखलाए हुए हैं अखिलेश यादव : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी में सपा होगी सफा — केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनके समर्थक उपचुनाव में करारी हार के बाद पूरी तरह से निराश और बौखलाए हुए हैं। जनता ने उनके सत्ता के सपने तोड़ दिए और ‘सत्ताइस का सत्ताधीश’ बनने का उनका दावा पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि राजनीतिक आधार खोने के बाद अब सपा ने प्रदेश में अशांति फैलाने और अराजकता पैदा करने की साजिशें शुरू कर दी हैं। संभल में हुआ दंगा सपा की इसी साजिश का हिस्सा है, जिसके असली सूत्रधार और ‘फर्जी पीडीए’ के संचालक स्वयं अखिलेश यादव हैं। अपनी चुनावी विफलता छुपाने के लिए इस तरह के प्रयास कर प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने और प्रगति को बाधित करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सपाई गुंडों और दंगाई तत्वों को यह समझ लेना चाहिए कि उनकी चालें अब सफल नहीं होंगी।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई होगी। भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को विकास, सुरक्षा और समृद्धि की ओर अग्रसर कर रही है। अराजकता फैलाने वालों के लिए यहां कोई स्थान नहीं है। “सपा होगी सफा, और प्रदेश प्रगति के मार्ग पर निर्बाध रूप से आगे बढ़ेगा।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर