अखिलेश यादव ने कभी दलितों का सम्मान नहीं किया: एमएलसी लालजी निर्मल
- Admin Admin
- Oct 09, 2025
लखनऊ, 09 अक्टूबर (हि.स.)। विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने कभी दलितों का सम्मान नहीं किया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के काशीराम को लेकर दिए गए बयान पर एमएलसी लालजी निर्मल ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कभी भी दलितों का सम्मान नहीं किया।
उन्होंने हमेशा पिछड़े और दलितों के नाम पर सिर्फ राजनीति की है। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर मौजूद स्थान का भी नाम बदला। साथी उनके पार्टी के बड़े नेता आज़म खान ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विषय में अमर यादव टिप्पणी की और वह मंच पर बैठकर हंसते रहे ।
ऐसे तमाम किस्से हैं जिससे पता चलता है कि समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया के मन में न तो दलित और पिछड़ों के प्रति कोई सम्मान है बल्कि यह कांशीराम और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से भी नफरत करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



