शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले आरोपित को 28 मार्च तक पुलिस कस्टडी
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

मुंबई, 25 मार्च (हि.स.)। कोल्हापुर जिला और सेशन कोर्ट ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने और इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को फोन करके धमकाने के आरोपित प्रशांत कोरटकर को 28 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। प्रशांत कोरटकर को सोमवार दोपहर को कोल्हापुर पुलिस तेलंगाना में गिरफ्तार किया था और कोरटकर को लेकर मंगलवार सुबह जूना राजवाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंची थी। इसके बाद आज दोपहर में प्रशांत कोरटकर को कोल्हापुर जिला और सेशन कोर्ट में पेश किया था।
इसके बाद कोर्ट में पुलिस की ओर पेश सरकारी वकील सूर्यकांत पवार ने कहा कि आरोपित मामला दर्ज होने के बाद से एक माह तक फरार थे। वे इस दौरान कहां-कहां थे, इसकी जांच करनी है। इसके साथ ही प्रशांत कोरटकर के आवाज के नमूने भी लेने हैं, इसलिए आरोपित की 7 दिनों की पुलिस कस्टडी जरूरी है। इस पर आरोपित कोरटकर के वकील सौरभ घाग ने कहा कि इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में लंबित है, इसलिए इस मामले आरोपित की गिरफ्तार करने की जल्दबाजी पुलिस ने क्यों की। साथ ही आरोपित पुलिस जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं, इसलिए पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं है। इसके बाद दोनों तरफ की दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश एसएस तट ने आरोपित कोरटकर को 28 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
-----------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव