धौला कुआं में कृषि मंडी किसानों के लिए सौगात, लेकिन स्थानीय लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानियां

नाहन, 12 मई (हि.स.)। धौला कुआं में हाल ही में शुरू हुई कृषि मंडी किसानों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो रही है। यहां अब आसपास की पंचायतों के किसान अपनी गेहूं और धान की फसल बेचने आ रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से लाभ हो रहा है। यह मंडी पांवटा और नाहन विधानसभा क्षेत्र के मुख्य द्वार पर स्थित है, जिससे दोनों क्षेत्रों के किसानों को सुविधा मिली है।

हालांकि, स्थानीय निवासियों को इससे कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि मंडी में आने वाली फसल का भूसा उनके घरों तक पहुंचता है, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही मंडी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव भी देखा जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मंडी के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से एक नया भवन बनाया जाना था, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है।

कृषि विभाग के जिला सचिव ने बताया कि अपनी खुद की बिल्डिंग न होने के कारण कुछ समस्याएं आ रही हैं। हालांकि एक नया प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसकी लागत करीब 25 से 30 करोड़ रुपये है, लेकिन अभी तक उसे मंजूरी नहीं मिली है।

उन्होंने यह भी कहा कि विभाग लगातार पत्राचार कर रहा है ताकि जल्द ही स्वीकृति मिल सके और मंडी को पूरी तरह विकसित किया जा सके। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को जायज बताते हुए भरोसा दिलाया कि विभाग समाधान की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर