कुंदरकी विधान सभा उपचुनाव : पुलिस द्वारा आईडी चेक करने का वीडियो वायरल 

कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : पुलिस द्वारा आईडी चेक करने का विडियो वायरल

मुरादाबाद, 20 नवम्बर (हि.स.)। कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में बुधवार को मतदान के बीच सुबह से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। उपचुनाव में मतदान के दौरान सपा उम्मीदवार ने एजेंट न बनने देने, एआईएमआईएम उम्मीदवार ने कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या की बात कहते हुए सत्ता पक्ष पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। वहीं आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चांद बाबू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कुंदरकी विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर पुलिसकर्मियों पर आईडी चेक करने का आरोप लगाते हुए भिड़ते दिखाई दे रहे हैं।

बुधवार दोपहर से मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुंदरकी विधान सभा क्षेत्र में मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी चांद बाबू पहुंचे हैं और गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों से कह रहे हैं कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी मतदाता की आईडी चेक नहीं करेगा। फिर भी आप लोग आईडी चेक करने के नाम पर मतदाताओं को डरा रहे हैं। उन्हें वोट डालने से रोक रहे। चांद बाबू पुलिस पर आईडी जांचने का आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो में हाजी चांद बाबू की कई बार पुलिस से हल्की फुल्की झड़पें भी हुईं। इधर, पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि कुछ लोगों को बूथ संख्या काे लेकर दिक्कत हो रही तो वह उनकी आईडी जांच रहे थे। फिलहाल थोड़ी देर बहस के बाद पुलिस ने सभी को वोट डालने के लिए जाने दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर