अवैध रूप से मिट्टी काटते समय जमीन धंसने से श्रमिक की मौत

उत्तर 24 परगना, 29 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में रविवार को एक बहुमंजिली इमारत के लिए अवैध रूप से मिट्टी काटते समय जमीन धंसने से वहां काम कर रहे एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम सुजय मंडल है। वह बनगांव थानांतर्गत धोरामारी इलाके का निवासी था।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक,रविवार सुबह बनगांव अस्पताल से सटे डनबर गेट इलाके में बहुमंजिली इमारत के लिए मिट्टी काटी जा रही थी। अचानक जमीन धंसने से वहां काम कर रहा सुजय उसमे दब गया। तुरंत स्थानीय लोगों और अन्य श्रमिकों ने उसे बचाया और पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय निवासी उत्तम कुमार दास ने कहा कि मिंटू दत्ता एक बहुमंजिली इमारत का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन असल में मिट्टी का खनन अवैध तरीके से किया जा रहा था। मैंने विरोध में नगरपालिका से संपर्क किया था। लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। मैंने कहा था कि मेरा घर बड़ा है। मुझे डर था कि अगर इस तरह मिट्टी काटी गई तो मेरा घर ढह जाएगा। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बहुमंजिला के मालिक को शायद अधिक जमीन की जरूरत थी। इसलिए अवैध रूप से मिट्टी काटी जा रही थी। तभी जमीन धंस गई। एक मजदूर गिरकर फंस गया। स्थानीय लोगों ने फावड़े से मिट्टी काटकर उसे बचाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जब सुजय को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर