लाडोवाल रेलवे स्टेशन पर विकास और मरम्मत कार्य के चलते मुरादाबाद मंडल की 42 ट्रेनें प्रभावित

मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि फिरोजपुर रेल मंडल के लाडोवाल रेलवे स्टेशन पर विकास और मरम्मत कार्य (परिवर्धन और परिवर्तन) के कारण 1 जनवरी से 8 जनवरी के मध्य मुरादाबाद रेल मंडल की 42 ट्रेनें प्रभावित होगी। इसमें 22 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, 3 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट, 3 ट्रेनें ओरिजिनेट, 2 ट्रेनों को डायवर्जन करके और 12 रेलगाड़ियों को रीशेड्यूल रेगुलेशन होकर चलाया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04652 अमृतसर जयनगर, 04651 जयनगर अमृतसर, 12054 अमृतसर हरिद्वार, 12053 हरिद्वार अमृतसर, 14604 अमृतसर सहरसा, 14603 सहरसा अमृतसर, 22424 अमृतसर, 22423 गोरखपुर अमृतसर, 14609 ऋषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटरा, 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा ऋषिकेश, 14632 अमृतसर देहरादून, 14631 देहरादून अमृतसर, 12317 कोलकाता अमृतसर, 12358 अमृतसर कोलकाता, 12357 कोलकाता अमृतसर, 12358 अमृतसर कोलकाता, 12407 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर, 12408 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी, 22317 सियालदह जम्मूतवी, 22318 जम्मू तवी सियालदह, 22431 सूबेदारगंज मटियार कैप्टन तुषार महाजन, 22432 मटियार कैप्टन तुषार महाजन सूबेदारगंज 1 जनवरी से 8 जनवरी के बीच विभिन्न तिथियां में निरस्त रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर