विंध्यवासिनी मंदिर में दो परिवारों के बीच झड़प, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
मीरजापुर, 5 दिसंबर(हि.स.)। मां विंध्यवासिनी धाम में शुक्रवार दोपहर दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के दो परिवारों में झड़प हो जाने से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। गाली-गलौज और हाथापाई का यह मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
गेट नंबर दो से गर्भगृह की ओर जाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी बीच गेट नंबर एक (पुरानी वीआईपी गेट) से परिक्रमा पथ होते हुए एक परिवार झांकी दर्शन के लिए कतार पार कर आगे बढ़ना चाहता था। कतार में खड़े दूसरे परिवार ने उन्हें रोक दिया, जिससे कहासुनी शुरू हो गई और मामला देखते ही देखते झड़प में बदल गया। अन्य श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराने की कोशिश की।
घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामले पर पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि विवाद केवल कतार में आगे बढ़ने को लेकर हुआ था। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुलह करा दी गई है, अब कोई विवाद शेष नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



