
लातेहार, 19 अप्रैल (हि.स.)।लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को गारू थाना क्षेत्र के साल्वे जंगल में सर्च अभियान चला कर सिलेंडर बम बरामद किया। बाद में सिलेंडर बम को बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया।
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों के द्वारा साल्वे जंगल में विस्फोटक लगाया गया है। सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के जरिये संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाई गई।
छापेमारी के दौरान जंगल में एक स्थान पर सिलेंडर बम बरामद हुआ। जिसे बम निरोधक दस्ते के जरिये विस्फोट का निष्क्रिय कर दिया गया। एसपी ने बताया कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सिलेंडर बम लगाया होगा। उन्होंने कहा कि जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार