
लातेहार, 17 अप्रैल (हि.स.)।जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गीडीह गांव में दो दिन पूर्व हुए बाल गोविंद सिंह हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को कर दिया। बाल गोविंद सिंह की हत्या ओझा गुनी के आरोप में उन्हीं के गांव के पांच लोगों ने मिलकर कर दी थी। पुलिस ने सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपितों में बलराम सिंह, लोकेंद्र सिंह, कामेश्वर राम, नेमा भुइयां और संजय सिंह शामिल हैं।
गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी भरत राम ने बताया कि मुर्गीडीह गांव निवासी बाल गोविंद सिंह पर गांव के कुछ लोगों के जरिये ओझा गुनी का आरोप लगाया जाता था । दो दिन पूर्व बाल गोविंद सिंह शाम के समय अपने घर से बाहर निकले थे । इसी दौरान आरोपितों
ने उन्हें पकड़ लिया और धारदार हथियार से मार कर उनकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया । इधर घटना के बाद लातेहार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित की गई और मामले की छानबीन आरंभ की गई। मामले की जांच के दौरान पाया गया कि बाल गोविंद सिंह पर कुछ लोगों के द्वारा ओझा गुनी का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया तो आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की । वहीं घटना में शामिल तीन अन्य
आरोपितों की भी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी ने अपने अपराध भी स्वीकार किए हैं। डीएसपी ने बताया कि ओझा गुनी के साथ-साथ इनके बीच जमीन का विवाद भी चल रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार