जींद में बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगाना खिलाडिय़ों के लिए बन रहा परेशानी
- Admin Admin
- Nov 06, 2025
-खिलाड़ियाें को हाजिरी लगाने में आ रही परेशानी, बिना हाजिरी डाइट राशि पर असर
जींद, 6 नवंबर (हि.स.)। खेल विभाग ने खिलाड़ियों को बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगाना जरूरी किया है लेकिन तकनीकी खामियों के चलते मशीन से हाजिरी अपडेट नहीं हो पा रही है। जिससे खिलाड़ी व कोच परेशान हैं। कई बार सभी खिलाडिय़ों की हाजिरी मशीन से लग भी नहीं पाती। इस कारण खिलाड़ियाें की प्रैक्टिस भी बाधित होती है। ऐसे में जिन खिलाड़िेयाें की हाजिरी नहीं लग पा रही है, उन्हें हाजिरी अपडेट करवाने को लेकर संशय है।
खिलाड़ी अमित, राकेश ने गुरूवार को बताया कि बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने में ज्यादा समय लग जाता है। वहीं अगर उनकी हाजिरी अपडेट नहीं होती है, तो उन्हें मिलने वाली डाइट राशि पर असर पड़ सकता है। हाजिरी के आधार पर ही डाइट राशि मिलती है। खिलाड़ी को महीने में 22 दिन हाजिरी लगानी अनिवार्य है। खेल विभाग की ओर से पिछले दिनों बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से हाजिरी लगवाने के निर्देश आए थे। इसके लिए नर्सरी संचालकों को बायोमीट्रिक मशीन खरीदने के निर्देश दिए गए थे। इस सत्र में जिले में 60 सरकारी स्कूलों और ग्राम पंचायतों में खेल नर्सरियां चल रही हैं। एक नर्सरी में 25 खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। खेल विभाग की ओर से आठ से 14 वर्ष के खिलाड़ियाें को 1500 रुपये और 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियाें को दो हजार रुपये की राशि दी जाती है।
जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा ने बताया कि बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने की परेशानी को लेकर मुख्यालय को इसके बारे में अवगत करवाया गया है। वहां से ही मशीन अपडेट होती हैं। फिलहाल साथ-साथ में खिलाडिय़ों की हाजिरी रजिस्टर में भी दर्ज की जा रही है। खिलाड़ियाें की हाजिरी को लेकर जो दिक्कत आ रही है, उसके बारे में मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



