सोनीपत: बिजली संकट से गुस्साए ग्रामीणों ने किया  प्रदर्शन

सोनीपत, 6 नवंबर (हि.स.)। मुहाना

पावर हाउस में फाल्ट आने के कारण पिछले एक सप्ताह से मोहना गांव में बिजली की समस्या

बनी हुई है। विभाग द्वारा कार्रवाई न किए जाने के विरोध में बुधवार को जिला पार्षद संजय बड़वासनीय,

गांव के सरपंच नरेंद्र महला और अन्य ग्रामीणों ने पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। जिला

पार्षद संजय बड़वासनीय ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर शाम तक बिजली समस्या

का समाधान नहीं हुआ, तो गांव की पंचायत बुलाकर पावर हाउस पर ताला लगाया जाएगा। उन्होंने

कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद अधिकारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे

हैं। मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाएगा,

लेकिन शिकायतों के बावजूद अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं।

संजय

बड़वसनीय ने एसडीओ राजेश से फोन पर बात की, जिसमें शाम तक बिजली आपूर्ति ठीक करने का

आश्वासन मिला है। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो कल पूरा गांव पावर हाउस पर ताला

लगाएगा। सरपंच नरेंद्र महला ने बताया कि 22 एकड़ जमीन गांव ने पावर हाउस के लिए दी

थी ताकि मोहना और आसपास के गांवों की बिजली समस्या हल हो सके, लेकिन खुद मोहना गांव

को बिजली समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों

का कहना है कि पावर हाउस में पुरानी मशीनें लगाई गई हैं जो बार-बार खराब हो जाती हैं।

एक बार तो आग भी लग चुकी थी, इसके बावजूद नई मशीन नहीं लगाई गई। इस अवसर पर राजवीर, संदीप, कुलदीप,

देव रतन समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर