पांडुआ में सहकारी समिति के चुनाव में वामपंथियों की बंपर जीत
- Admin Admin
- Dec 15, 2024
हुगली, 15 दिसंबर (हि. स.)। हुगली जिले के पांडुआ में इटाचुना मंदारन सहकारी कृषि विकास समिति लिमिटेड का चुनाव वाम समर्थित उम्मीदवारों ने जीत लिया है। इस सहकारी समिति में कुल बारह सीटें हैं। इनमें एक सीट पर लेफ्ट उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके थे। शनिवार को शेष सभी 11 सीटों पर तृणमूल और माकपा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि, राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा यहां अपना उम्मीदवार नहीं उतार सकी थी।
शनिवार को सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम तीन बजे समाप्त हो गया। वोटों की गिनती के बाद पता चला कि 'पश्चिम बंगाल समवाय बचाओ मंच' के सदस्यों ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी। हालांकि मतदान से समय माहौल तनावपूर्ण था। लेकिन पुलिस का भी पर्याप्त बंदोबस्त किया गया था। नतीजे घोषित होते ही वाम समर्थित उम्मीदवार खुशी से झूम उठे।
माकपा हुगली जिला सचिव सभा के सदस्य और पांडुआ के पूर्व विधायक अमजद हुसैन ने कहा कि मंदारान में सहकारी चुनावों में पश्चिम बंगाल समवय बचाओ मंच की ओर से कुल बारह सीटों पर चुनाव लड़ा गया था। हम 12 सीटों पर जीते। तृणमूल एक भी सीट नहीं जीत सकी। भाजपा उम्मीदवार नहीं दे पाई। यह जीत जनता की जीत है। मैं इस क्षेत्र की लोकतंत्र प्रेमी जनता को धन्यवाद देता हूं। अगर चुनाव निष्पक्ष हुए तो आने वाले दिनों में वामपंथी उम्मीदवार इसी तरह जीतेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में एक के बाद एक चुनावों में वामपंथी दलों को हार मिली है। विधानसभा या लोकसभा चुनाव में वे एक भी सीट नहीं जीत सके थे। इस सहकारी चुनाव में राजनीतिक हलकों को लगता है कि सभी बारह सीटें जीतने से उन्हें थोड़ी ऑक्सीजन मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय