जम्मू-कश्मीर में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर, 8 फरवरी (हि.स.)। मौसम विभाग ने रविवार से शुरू होकर अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।

इस साल सर्दी का मौसम काफी असामान्य रहा है, रातें सामान्य से ज़्यादा ठंडी और दिन अप्रत्याशित रूप से गर्म रहे। सर्दियों में बारिश में भी कमी देखी गई है।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में जनवरी में बारिश में काफ़ी कमी देखी गई है, 1 जनवरी से 29 जनवरी तक 87 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 10 और 11 फरवरी को मौसम थोड़ा सक्रिय हो सकता है, कश्मीर में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।

12 से 14 फरवरी तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की उम्मीद है। हालांकि 15 और 16 फरवरी को अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने का एक और दौर पूर्वानुमानित है। इस बीच कश्मीर भर के लगभग सभी मौसम केंद्रों ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को शून्य से नीचे का तापमान दर्ज किया।

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कश्मीर के प्रवेशद्वार काजीगुंड और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में क्रमश -2.5 डिग्री सेल्सियस और -3.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अनंतनाग में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में न्यूनतम तापमान -5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बारामुला जिले के गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर