सिरमौर जिला की 9 शराब इकाईयां 82.47 करोड़ में नीलाम
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

नाहन, 18 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय नाहन के एसएफडीए हॉल में आज सिरमौर की 9 शराब इकाईयों की नीलामी की गई, जिसमें नाहन, कालाअंब, ददाहू, राजगढ़, नैना टिक्कर, खजूरना-बहराल, बद्रीनगर-शिलाई, खोदरी माजरी और पांवटा साहिब शामिल हैं। इन इकाईयों की नीलामी कुल 82 करोड़ 47 लाख रुपये में हुई।
नीलामी की प्रक्रिया कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर और पीठासीन अधिकारी एल.आर. वर्मा की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे शुरू होकर सायं 3 बजे तक चली। एल.आर. वर्मा ने बताया कि नाहन, नैना टिक्कर, बद्रीनगर-शिलाई और पांवटा साहिब इकाईयों की नीलामी एलआरएस कम्पनी के पक्ष में हुई, जबकि ददाहू, राजगढ़, खजूरना-बहराल और खोदरी माजरी की नीलामी मै. केवीएस कम्पनी के पक्ष में हुई। कालाअंब इकाई खेम चंद के पक्ष में रही।
वर्मा ने आगे बताया कि इन 9 इकाईयों का आरक्षित मूल्य 79.62 करोड़ रुपये था, जबकि नीलामी 82.47 करोड़ रुपये में हुई, जिससे पिछले वर्ष के मुकाबले 4.06 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर