अदालत के बगल में अवैध निर्माण, जस्टिस का निर्माण रोकने का आदेश

जलपाईगुड़ी, 05 नवंबर (हि.स.)। अदालत के बगल में अवैध निर्माण देखकर जस्टिस विश्वजीत बसु बेहद नाराज़ हो गए। उन्होंने उस इमारत का निर्माण तुरंत रोकने का आदेश दिया। दरअसल, कलकत्ता उच्च न्यायालय की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के जस्टिस विश्वजीत बसु बुधवार को मालबाजार पहुंचे। मालबाजार में महकम अदालत के स्थायी भवन का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके लिए जमीन की पहचान भी हो चुकी है। जस्टिस विश्वजीत बसु उसी के निरीक्षण करने आए थे।

बुधवार सुबह उन्होंने सबसे पहले लोक निर्माण विभाग के वास्तुकार, महकमा पुलिस अधिकारी रोशन प्रदीप देशमुख, मालबाजार थाने के आईसी सौम्यजीत मलिक और अन्य लोगों के साथ टूरिस्ट लॉज में बैठक की। बाद में जस्टिस बसु ने बार एसोसिएशन के अस्थायी भवन का दौरा किया। जहां उन्होंने वकीलों से बात की। इसके बाद वे महकमा अदालत के वर्तमान भवन में गए। उन्होंने वहां विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। बाहर आकर जब उन्होंने अदालत के बगल में निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत देखा तो बेहद नाराज हो गए। जस्टिस ने थाना आईसी सौम्यजीत मल्लिक को कड़ी चेतावनी दी और निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया। बाद में जस्टिस बसु ने नगर पालिका चेयरमैन उत्पल भादुड़ी को बुलाया। पार्षद पुलिन गोलदार और नगर पालिका चेयरमैन उत्पल भादुड़ी तुरंत मौके पर पहुंचे। जस्टिस विश्वजीत बसु ने नगर पालिका चेयरमैन को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर