कुरियर सामान की आड़ में तस्करी, 10 लाख की अवैध शराब की जब्त

डूंगरपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुरियर सामान की आड़ में कंटेनर ट्रक में 205 कार्टन अवैध शराब तस्करी करते एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई है। वहीं, पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन कंटेनर को भी जब्त किया है।

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत विधानसभा उपचुनाव के मध्येनजर रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिरी सूचना पर उदयपुर तरफ से आते हुए एक कन्टेनर को रुकवाया। कंटेनर चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश कुमार पुत्र ईशरा राम निवासी खेजड़ीयाली शिवगढ़ पुलिस थाना सरवना जिला सांचौर का होना बताया। पुलिस ने चालक से कन्टेनर में क्या भरा हुआ है पूछने पर उसने कुरियर का सामान भरा होना बताया। पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकर चेक किया तो कंटेनर के अंदर काले रंग के तिरपाल के नीचे कार्टनों में विभिन्न ब्रांड की (फॉर सेल इन राजस्थान) शराब व बीयर के कार्टन भरे हुए नजर आए जिसे नीचे उतारकर गिनती की तो कुल 205 कार्टन शराब के भरे हुए मिले। पुलिस ने उक्त अवैध शराब के कार्टन को जब्त कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर आरोपित रमेश कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपित रमेश कुमार ने अवैध शराब को गुजरात पहुंचाना बताया। पुलिस मामले में आरोपित से पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर