वाहन फिटनेस में रिश्वत का आरोप लगा ऑटो-लोडर समिति ने आरटीओ से की शिकायत

कानपुर, 05 दिसंबर (हि.स.)। जब से सरकार ने आरटीओ में कमर्शियल वाहनों के फिटनेस कार्य प्रणाली निजी कंपनी एयर सेल्स कॉर्पोरेशन को कॉन्ट्रैक्ट पर दिया है, तब से अधिकारी और दलाल बिना रिश्वत लिए फिटनेस पास नहीं करते हैं। गाड़ियों को कागज़ों में अनफिट और फेल घोषित कर दिया जाता है और उसकी फीस हड़प ली जाती है। वहीं जब उन्हें आठ से दस हजार रुपये दे दिये जाते हैं तो फिटनेस पास कर दी जाती है। यह आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश ऑटो-लोडर संयुक्त कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने शुक्रवार को संभागीय परिवहन अधिकारी राकेन्द्र कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया।

समिति के सदस्यों ने बताया कि इससे पहले जब कभी भी हमें अपने वाहनों की फिटनेस करवानी होती थी तो केवल दो हजार रुपये का खर्च आता था लेकिन शासन द्वारा आरटीओ का लोड कम करने के उद्देश्य से इस कार्य प्रणाली को सुगम और आसान बनाने के लिए इसे निजी कंपनी के हाथों में सौंपा गया। इसके जरिए आरटीओ में मौजूद कुछ अधिकारी दलालों के साथ मिलकर अधिक कमाई के उद्देश्य से गाड़ी मालिकों को परेशान करने का काम किया जाता है।

आगे उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को अपना कॉमर्शियल वाहन (UP78-FT 3436) चौबेपुर के किशुनपुर गांव स्थित ऑटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर (एटीएस) में फिटनेस के लिए गया था। जिसकी फीस के रूप के 908 रुपये का खर्च आता है। फीस देने के बावजूद हमारी गाड़ी को अनफिट करार कर दिया गया। अगले दिन दलाल ने साढ़े सात हजार रुपए लेकर बिना कुछ किये ही मेरी गाड़ी को फिट करार कर दिया।

जो फिटनेस अधिकारी या कर्मचारी गाड़ियों की चेकिंग करते हैं, वे सभी मिलकर यह गैंग चलाते हैं। यह गैंग गाड़ी को फेल करवा देता है और फिटनेस फीस रिजेक्ट करवा देता है। फिर अगले दिन गाड़ी मालिक से कंपनी का ब्रोकर रिश्वत लेकर कागज़ पास करवा देता है। इस प्रकार कंपनी एयर सेल्स कॉर्पोरेशन के कर्मचारी और अधिकारी अवैध रिश्वत का रैकेट खुलेआम चला रहे हैं।

समिति के प्रबंधक रुहीद खान ने कहा कि यदि हमारी इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण नहीं किया गया तो आगामी दिनों में प्रादेशिक राजधानी लखनऊ में बड़ा आंदोलन करेंगे।

संभागीय परिवहन अधिकारी राकेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि समिति के पदाधिकारियों द्वारा दिये गए शिकायती पत्र में लिखी हुई बातों पर गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर