वैश्विक लाइब्रेरी समिट-2025 अगले वर्ष 5 से 7 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित होगा

नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। वैश्विक लाइब्रेरी समिट-2025 अगले वर्ष 5 से 7 फरवरी तक दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दक्षिण एशिया विश्वविद्यालय तथा लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस अकादमी मिलकर आयोजित कर रही है। इसी दौरान वार्षिक दिल्ली बुक फेयर का भी आयोजन किया जा रहा है।

दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को आयोजन से संबंधित कर्टन रेजर कार्यक्रम में शिखर सम्मेलन की वेबसाइट और ब्रोशर को रिलीज किया गया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर टीजी सीताराम मुख्य अतिथि रहे और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रोफेसर केके अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर प्रो टीजी सीताराम ने बदलती तकनीकी दुनिया और वर्तमान में लाइब्रेरी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने तकनीक के उपयोग से भाषा संबंधी दिक्कतों को दूर करने के सरकारी प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने आयोजन के लाइब्रेरी डिप्लोमेसी थीम पर कहा कि दुनिया के बीच दूरियों को पाटने का एक रास्ता बन सकता है।

प्रो. केके अग्रवाल ने कहा कि आज के युवाओं को लाइब्रेरी के महत्व और उपयोग के प्रति जागरुक करने की आवश्यकता है। वर्तमान एआई तकनीक जैसे चैट जीटीपी विकल्प हो सकती हैं लेकिन शोध कार्य के लिए लाइब्रेरी से बेहतर स्थान कोई और नहीं है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर