लूटकांड के आरोपी को पीटना महंगा पड़ा,थाना प्रभारी निलंबित

इलाजरत लुटकांड का आरोपी महफूज अहमद

पलामू, 22 मार्च (हि.स.)। पलामू के नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार को पांकी लूटकांड के आरोपी महफूज अहमद पिता तैफुल अहमद की पिटाई करना महंगा पड़ा। शिकायत पर जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र पलामू रहेगा। निलंबन अवधि का निपटारा विभागीय कार्रवाई-जांच के दौरान की जाएगी। दुर्व्यवहार से जुड़े मामले में दो एएसआई पर भी कार्रवाई हुई है। छतरपुर के एएसआई राजेश बैठा एवं पिपरा के ओमप्रकाश बैठा को भी निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि पलामू पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सदन में भी उठा था, जिस पर कार्रवाई की बात कही गई थी।

एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को बताया कि नावाबाजार थाना प्रभारी, छतरपुर और पिपरा थाना में तैनात एक-एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। हुसैनाबाद थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को नावाबाजार का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नावा बाजार थाना प्रभारी की उक्त कार्रवाई मनमानेपन को दर्शाता है।

महफूज के पिता का क्या है आरोप

तुफैल अहमद का आरोप है कि 1 मार्च को शाम 6 बजे के करीब नावाबाजार के थाना प्रभारी चिंटू कुमार छतरपुर के भिखही स्थित क्लीनिक से जबरदस्ती उसके बेटे महफूज को उठाकर ले गए। हाजत में बंद कर गंभीर रूप से मारपीट की गई। जहां तहां घूमा कर पुलिस पिटती रही। पुत्र से मिलने नहीं दिया गया। पुत्र का कोई सुराग नहीं मिलने पर महफूज की पत्नी शाहिदा खातून के द्वारा मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के यहां वाद दाखिल किया था। इसके बाद गंभीर जख्मी हालत में 6 मार्च को पांकी थाना कांड संख्या 25/ 2025 में झूठा नाम दर्ज कर जेल का कागजात बनाकर रिम्स रांची इलाज हेतु भेजा गया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दुर्व्यवहार में निलंबित हुए दो सहायक अवर निरीक्षक

छतरपुर के सहायक अवर निरीक्षक राजेश बैठा पर आरोप है कि होली के दौरान छत्तरपुर में एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम के द्वारा उसकी पिटाई की गई थी। वारंटी के द्वारा वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई थी। पिपरा थाना में होली के दौरान एएसआई ओमप्रकाश बैठा के द्वारा शराब के नशे में वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था एवं एक होमगार्ड के जवान के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार

   

सम्बंधित खबर