पूर्णिया में ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की
- Admin Admin
- Oct 03, 2025
पटना, 03 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



