महाकुम्भ जाने के लिए आठ स्पेशल ट्रेनों का मुरादाबाद होकर संचालन शुरू
- Admin Admin
- Jan 21, 2025
मुरादाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन मुरादाबाद होकर शुरू हो गया है। इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर व जनरल कोच शामिल हैं। सीटों की तेजी से बुकिंग हो गई। अब यात्रियों को तत्काल बुकिंग का सहारा लेना पड़ रहा है।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन होकर जाने वाली यह ट्रेनें पंजाब व दिल्ली से चलेंगी और प्रयागराज के फाफामऊ तक जाएंगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 04526-04525 बठिंडा-फाफामऊ-बठिंडा एक्सप्रेस, 04528-04527 अंब अंदौरा- फाफामऊ-अंब अंदौरा, 04316-04315 देहरादून-फाफामऊ-देहरादून व 04664-04663 फिरोजपुर- फाफामऊ-फिरोजपुर यह ट्रेनें आगमन और प्रस्थान के समय मुरादाबाद रुकेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल