महाराष्ट्र: दो अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे और छात्रा की मौत 

मुंबई, 08 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे और छत्रपति संभाजी नगर जिले में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार ठाणे जिले के कल्याण में आज दोपहर में लाल चौकी इलाके में नगर निगम की कचरा गाड़ी ने निशा सोमेसकर और उसके बेटे अंश सोमेसकर को कुचल दिया। इस घटना में घायल मां-बेटे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। निशा अपने बेटे अंश को स्कूल छोड़ने जा रही थी। कल्याण पुलिस स्टेशन की टीम ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी तरह, छत्रपति संभाजीनगर जिले के वैजापुर शहर में तेजरफ्तार पिकअप वाहन ने आज सुबह साइकिल से स्कूल जा रही 15 साल की छात्रा श्रेया हरिश्चंद्र दुसाने को कुचल दिया। स्थानीय नागरिकों ने घायल छात्रा को तत्काल जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों छात्रा को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की छानबीन बैजापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

----------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर