महेशतला, 21 नवंबर (हि.स.)। मतदाता सूची के विशेष संशोधन (एसआईआर) फॉर्म एकत्र करने के दौरान महेशतला के 31 नंबर वार्ड में एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर हमला किया गया। हमले में बीएलओ के सीने और पसलियों में चोट आई, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज कराया गया।
इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी संबंधित आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का बयान: इस प्रकार की घटनाएं मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर सकती। प्रशासन ने घटना में शामिल सभी व्यक्तियों को कानून के तहत लाने का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



