
नाहन, 10 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है इसी कड़ी में उपमंडल पोंटा साहेब के थाना पुरु वाला में पुलिस की एक टीम ने कांशी राम आयु 50 वर्ष निवासी ग्राम चिलोयी भंगानी तहसील पोंटा को उसके रिहायशी आवास से 445 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्यवाई गुप्त सुचना के आधार पर अमल में लायी। डीएसपी पोंटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर