मंडी शहर में गृहकर के लिए घरों का सर्वे व प्रापर्टी मैपिंग ड्रोन के माध्यम से की जाएगी

मंडी, 12 अगस्त (हि.स.)। अब मंडी शहर में गृहकर वसूली से पूर्व घरों का सर्वे और प्रापर्टी की मैपिंग ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। नगर निगम मंडी की साधारण बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने की। बैठक में नगर निगम अधिनियम की धारा 208 के तहत नगर निगम के क्षेत्राधिकार में सार्वजनिक मार्गों को नगर निगम अपने अधीन कर, उनके रख रखाव/ मुरम्म्त का कार्य किया जाएगा। नगर निगम के क्षेत्राधिकार में सफाई व्यवस्था को संचारू रूप से चलाने के लिए वार्डों में सफाई मित्रों की संख्या न्याय संगत रूप से बढ़ाई जाएगी।

नगर निगम द्वारा इंदिरा मर्किट की छत पर स्टेज बनाया जाएगा क्योंकि बहुत से कार्यक्रम छत पर होते हैं साथ ही सेरी मंच ट्रैफिक में भी सुविधा रहेगी। एन.एच.ए.आई से निगम के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों की मांग अनुसार यू-टर्न सुविधा हेतु पत्राचार किया जाएगा। इसी प्रकार बिंद्रावणी डपिंग साईट पर जिससे कूड़ा एकत्रित गाडिय़ों को लगभग छह किलोमीटर घूमना न पड़ें और समय से गाड़ी नगर निगम की डंपिंग साईट पर पंहुचे। इस के लिए एन.एच.आई. से क्रौसिंग का प्रावधान रखने बारे पत्राचार किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम के क्षेत्राधिकार में मंदिरों पर सूचना पट्ट लगाए जाएंगे। वहीं नगर निगम द्वारा मंडी शहर में प्रॉपर्टी की मैपिंग ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। इसी प्रकार नगर के सभी जन शौचालयों से सफाई सुनिश्चित करने के लिए एक टीम गठित की जाएगी जो हर घंटे इन शौचालयों का निरिक्षण कर मौका रिपोर्ट उच्च अधिकारियों से साझा करेगी। निगम क्षेत्र में बिना अनुमति दिवारों, डंगों आदि पर बेतरतीब ढंग से पोस्ट आदि चिपकाने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। बरसात के दौरान भारी बारिश के कारण जो डंगे गिरे है उनकी जांच लैब टेस्ट के माध्यम से की जाएगी।

निगम के साथ काम करने वाले ठेकेदारों पर नकेल कसते हुए निगम ने हर कार्य की लैब टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है। जिससे घटिया कार्य करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करने में सहायता मिलेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि शहर में सभी वार्डों में हर दो माह मे एक बार स्वच्छता सभा का आयोजन किया जाएगा। जिससे वार्डों में स्वच्छता संबंधि मुद्दों को वार्ड स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर