मराठवाड़ा का समयबद्ध विकास ही सरकार का लक्ष्य : मुख्यमंत्री शिंदे

मुंबई, 17 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को छत्रपति संभाजीनगर जिले में कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य मराठवाड़ा का समयबद्ध विकास करना है। इसके तहत ही मराठवाड़ा का हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।

संभाजीनगर जिले में राज्य सरकार की ओर से सिद्धार्थ उद्यान में मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस मनाया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुष्पचक्र अर्पित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुक्ति संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मराठवाड़ा के स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति को संरक्षित करने के लिए पिछले साल छत्रपति संभाजीनगर में स्मारक बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। साथ ही मराठवाड़ा के प्रत्येक जिले में जिला योजना निधि से प्रत्येक जिले को दो करोड़ रुपये दिये गये। पिछले ढाई साल में सरकार ने मराठवाड़ा के विकास के लिए ठोस कदम उठाए हैं।

--------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर