मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने दो अवैध निर्माणों पर लगाई सील

मुरादाबाद, 13 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को थाना पाकबड़ा क्षेत्र में दो व्यवसायियों के दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के अनुसार दोनों व्यवसायियों ने बगैर नक्शा पास कराए निर्माण कराना शुरू किया था।

नगर क्षेत्र एवं अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग एवं अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देशानुसार एमडीए द्वारा सतत प्रवर्तन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। एमडीए को शिकायत मिली कि पाकबड़ा में कैलसा रोड पर सरताज चिकन शॉप के सामने मो. फैजल और मो. रऊफ अवैध ढंग से दुकानों का निर्माण करा रहे हैं।

प्राधिकरण ने इस क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट घोषित किया है। इस मामले में एमडीए के वीसी ने प्रवर्तन टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीम में शामिल अभियंताओं ने सरताज और फैसल के निर्माणाधीन दुकानों को सील कर दिया। साथ ही इस मामले में एमडीए की ओर से दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पुनः स्पष्ट करता है कि कोई भी व्यक्ति बिना विधिवत स्वीकृति के भूमि उपविभाजन, प्लाटिंग अथवा निर्माण कार्य न करें। अन्यथा ध्वस्तीकरण, सीलिंग एवं विधिक कार्यवाही तत्काल प्रभाव से की जाएगी।

एमडीए वीसी के अनुसार उत्तर प्रदेश के विकास प्राधिकरणों हेतु अधिसूचित 'मॉडल भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा मॉडल जोनिंग रेगुलेशन 2025' के अंतर्गत ही निर्माण कार्य कराया जाए। अन्यथा ऐसा कोई भी निर्माण अवैध माना जाएगा एवं उसके विरुद्ध विधिसंगत ध्वस्तीकरण, सीलिंग व अन्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान भविष्य में भी सख्ती, पारदर्शिता एवं गंभीरता के साथ जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर