मेडिकल कॉलेज, शासकीय अस्पताल और नर्सिंग कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

रायगढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में बुधवार को जिले के मेडिकल कॉलेज, शासकीय अस्पताल और नर्सिंग कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीएम प्रवीण तिवारी ने की। जिसमें मेडिकल कॉलेज के डीन, सीएमएचओ, अस्पताल अधीक्षक, चिकित्सक और नर्सिंग कॉलेज प्रमुख शामिल थे।

बैठक में डॉक्टरों द्वारा सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इनमें इमरजेंसी केसों में मेडिकल स्टाफ पर दबाव, अस्पताल परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक क्लीयरेंस, मेडिकल कॉलेज से टैक्सी/ऑटो किराया फिक्स किया जाना जैसे मुद्दे शामिल थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकऔर एसडीएम ने इन सुझावों को प्राथमिकता के साथ लागू करने का आश्वासन दिया।

इस बैठक के जरिए जिले के मेडिकल कालेज, अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। बैठक में एडिशनल एसपी रायगढ़ आकाश मरकाम, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, डीएसपी हेड क्वाटर अखिलेश कौशिक, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी.एम. लुका, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एम.के. मिंज, सीएमएचओ डॉ. बीके चंद्रवंशी, सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण भगत(केजीएच), श्रीमती सुषमा रोजर लाल (इमरजेंसी डिर्पाटमेंट इंर्चाज केजीएच ), डॉ. काकोली पटनायक , डॉ. रंजना पैकरा (डीपीएम), डॉ. भानु प्रताप पटेल, (डीआईओ) डॉ. प्रभु दत्ता बस्तिया, डॉ. इशिता त्रिवेदी, डॉ. राखी अग्रवाल डॉ. शोभित माने, डॉ. सी. डेनियल (नोडल अफिसर), डॉ. प्रदीप कुमार पटेल, करियर कॉलेज के प्राचार्य श्री श्यामलाल श्रीवास, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, मां मंगला नर्सिंग कॉलेज की सहायक प्रध्यापक अंजू नायक तथा कॉलेज स्टाफ कविता प्रधान उपस्थित थे ।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर