श्रमिकों के कल्याण के लिए 219.46 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

शिमला, 15 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की 48वीं बैठक प्रदेश के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 219.46 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट को मंजूरी दी गई, जिसमें निर्माण श्रमिकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का प्रावधान किया गया है।
बोर्ड द्वारा लाभार्थियों के उत्थान के लिए 160 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। इसके अतिरिक्त, निर्माण कार्यों में कार्यरत कामगारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कांगड़ा जिले के देहरा में एक डे-बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
बैठक में अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने श्रमिकों की रोजगार क्षमता बढ़ाने और बेहतर जीवन स्तर के लिए उनके कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर जोर दिया। इसके साथ ही, सभी लाभार्थियों के रिकॉर्ड को डिजिटल करने का निर्णय लिया गया, जिससे सेवाओं में सुधार और कार्यों की सुव्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इसके अलावा, कामगारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार कार्यक्रमों को मंजूरी दी गई। प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए बोर्ड ने हमीरपुर स्थित कार्यालय के मरम्मत कार्यों को भी मंजूरी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला