प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की हुई समीक्षा

खूंटी, 24 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने की।

बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभुकों के प्राप्त आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति द्वारा प्राप्त आवेदन की समीक्षा करने के पश्चात सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। यह योजना मत्स्य पालन को बढ़ावा देने, मत्स्य किसानों की आय में वृद्धि करने एवं जल संसाधनों के उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आइटीडीए, जिला मत्स्य पदाधिकारी, एलडीएम एवं जिला स्तरीय समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा

   

सम्बंधित खबर