
कैथल, 18 अप्रैल (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर ने बताया कि शुक्रवार को मिजोरम की टीम द्वारा कैथल जिले के गांव हरिपुरा एवं आंधली का दौरा किया गया। इसमें पोषण ट्रैकर पोर्टल पर एवं धरातल पर आंगनवाडी केंद्र की सरंचना का आंकलन किया गया। पोषण ट्रैकर पोर्टल पर दर्शाए गए आंकड़ों की बारीकी से जांच की गई।
उन्होंने बताया कि पोषण ट्रैकर भारत में कुपोषण को कम करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण की निगरानी के लिए एक डिजिटल उपकरण है। मिजोरम की टीम के अधिकारियों द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों की आधारभूत संरचना का आंकलन किया गया। बच्चों का नाप तोल भी किया गया एवं एसएनपी लाभार्थियों से आंगनवाड़ी केंद्र में दिए जाने वाले राशन के बारे में बातचीत की गई।
इस मौके पर मिजोरम टीम के सर्कल अधिकारी लालमेह मोया और जोहन रालटे मौजूद थे। गुरजीत कौर ने बताया कि सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा भी किया गया। इस दौरान गांव के सरपंच, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी, कर्मचारी, सुपरवाईजर आदि मौजूद रहे। पोषण पखवाड़े के तहत पोषण शपथ भी दिलाई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा