नाबालिग लड़की का रक्तरंजित शव बरामद

दक्षिण 24 परगना, 16 जून (हि. स.)। जिले के जीवनतला थाना अंतर्गत शक्तिपल्ली में सोमवार अपराह्न नाबालिग लड़की का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने घर के अंदर 14 वर्षीय नाबालिग का रक्तरंजित शव बरामद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर नाबालिग की मां ने घर में अपनी बेटी को रक्तरंजित अवस्था में बिस्तर पर पड़ा पाया। घटना की सूचना मिलने पर घुटियारी शरीफ पुलिस चौकी की पुलिस आई और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का दावा है कि नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर