(अपडेट) राजस्थान में गुरुवार काे फिर बजेगा सायरन, होगी मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट एक्सरसाइज
- Admin Admin
- May 28, 2025

नागरिक सुरक्षा विभाग ने जिला मजिस्ट्रेटों को जारी किए दिशा निर्देश
जयपुर, 28 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राजस्थान में गुरुवार की शाम काे एक बार फिर मॉक ड्रिल की कवायद की जा रही है। इस दौरान सायरन बजाए जाएंगे और
आपातकालीन व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। इसके साथ ही ब्लैक आउट एक्सरसाइज
भी होगी, जिसमें तय समय पर पूरे इलाके की लाइटें बंद कर दी जाएंगी।
गृह विभाग ने सभी जिलों को इस मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं। राज्य के नागरिक सुरक्षा विभाग ने बुधवार काे सभी जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट को ब्लैक आउट एवं मॉक ड्रिल के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश नागरिक सुरक्षा के निदेशक जगजीत सिंह मोंगा द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार गुरुवार शाम राज्य के सभी 41 जिलों में मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट कराया जाना है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदशों के सभी जिलों में 29 मई को सिविल डिफेंस अभ्यास आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में राज्य के सभी सात संभागों के 41 जिलों में द्वितीय सिविल डिफेंस अभ्यास ( ऑपरेशन शील्ड ) का आयोजन किया जाएगा बताया जा रहा है कि
सात मई को हुई मॉक ड्रिल में कुछ खामियां रह गई थीं, जिन्हें सुधारने के
लिए अब फिर से ड्रिल की जा रही है।
जोधपुर के कलेक्टर गौरव अग्रवाल और बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि
उनके जिलों में भी मॉक ड्रिल को लेकर दिशा-निर्देश मिल चुके हैं और तैयारी
पूरी है।
इससे पहले सात मई को राज्य के सभी जिलों में एयर स्ट्राइक जैसे हालातों से
निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई थी। इस दौरान सायरन बजाकर लोगों को सतर्क
किया गया और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया गया
था। ड्रिल के बाद 15 मिनट का ब्लैक आउट भी किया गया था, जिसमें शहरों की
लाइटें पूरी तरह बंद कर दी गई थीं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी। बाईस अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले और
उसके बाद सात मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई
एयरस्ट्राइक के बाद यह मॉक ड्रिल और अधिक अहम मानी जा रही है।
मॉक ड्रिल एक तरह की तैयारी होती है, जिसमें यह परखा जाता है कि अगर
किसी आपात स्थिति (जैसे हवाई हमला या बम विस्फोट) में नागरिक और प्रशासन
कितनी तेजी से और सही ढंग से प्रतिक्रिया करता है।
ब्लैक आउट एक्सरसाइज में तय समय पर पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी जाती है,
ताकि दुश्मन को किसी स्थान को टारगेट करने में मुश्किल हो।
राज्य के जयपुर, कोटा, अजमेर, सीकर, अलवर सहित कई शहरों में यह अभ्यास
दोबारा किया जाएगा। प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि आपात
स्थिति में सभी सुरक्षित रह सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित