बहू को पहली बार घर ला रहे परिवार पर टूटा मौत का कहर, मां-बेटे और बहू की मौत, पिता गंभीर घायल
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

सिरोही, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिले के आबूरोड क्षेत्र में बुधवार रात सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब परिवार अपने छोटे बेटे की नवविवाहित पत्नी को पहली बार घर ला रहा था।
यह हृदयविदारक दुर्घटना सियावा और सुरपगला गांव के बीच आबूरोड-अंबाजी स्टेट हाईवे स्थित नागतोड़ा घाटी में हुई।
तेज गति से आ रही एक कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आबूरोड रीको थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ परिवार सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र स्थित वासा गांव का निवासी है। मृतक भीमाराम जोगी (50) अपनी पत्नी लहरी देवी (47), बड़े बेटे हीरा (27) और छोटे बेटे किरण की नवविवाहिता पत्नी पूजा (22) को गुजरात के अंबाजी से घर लाने गए थे।
पूजा और किरण की शादी महज दस दिन पहले ही हुई थी। गुरुवार को पूरा परिवार पूजा को अंबाजी से घर लाने गया था और चारों लोग एक ही बाइक पर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि लहरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हीरा, भीमाराम और पूजा को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। देर रात करीब एक बजे इलाज के दौरान हीरा और पूजा ने भी दम तोड़ दिया। घटना में भीमाराम की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज उदयपुर में जारी है।
जिस घर में नई नवेली बहू के स्वागत की तैयारियां हो रही थीं, वहां अब तीन अर्थियां एक साथ उठने की तैयारी हो रही है। हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि भीमाराम और उनका परिवार मजदूरी करता है और बेहद साधारण जीवन जीता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कार चालक की पहचान की जा रही है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
हादसे के बाद पूरे वासा गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। गांव के लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और पुनर्वास की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित