जम्मू में नाके पर खुली तस्कर की पोल, मौके पर ही किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
जम्मू, 9 नवंबर (हि.स.)। गंग्याल पुलिस ने नाके के दौरान एक तस्कर को गांजे सहित गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने पुरमंडल मोड़ में नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान बड़ी ब्राह्मणा से कुंजवानी की तरफ पैदल आ रहे व्यक्ति पर पुलिस को उस समय संदेह हुआ जब नाके को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया।
नाके से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान भानू सिंह बंजारा निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में की गई है । पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



