मुरादाबाद एयरपोर्ट के सभी प्रवेश द्वार पर तेंदुए को रोकने के लिए लगाई गई ग्रिल
- Admin Admin
- Feb 12, 2025

मुरादाबाद, 12 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद एयरपोर्ट पर तेंदुए को रोकने के लिए लोहे की ग्रिल लगा दीगई है। पक्षियों का रनवे पर प्रवेश रोकने के लिए भी पटाखे आदि छोड़े जा रहे हैं।
मुरादाबाद हवाई अड्डे पर अगस्त 2024 में लखनऊ के लिए फ्लाइट उड़नी प्रारंभ हुई थी, जो लगभग 45 दिन तक जारी रही लेकिन कोहरे के कारण अक्टूबर 2024 में मुरादाबाद एयरपोर्ट से उड़ान मार्च 2025 तक के लिए रोक दी गईं। बीते माह जनवरी में मुरादाबाद हवाई अड्डे पर दो बार तेंदुए ने प्रवेश किया था। हालांकि दोनों बार वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर उसे पकड़ लिया। अब पिछले 15 दिन से एयरपोर्ट पर तेंदुए की हलचल नहीं हुई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर आशीष पाल ने बुधवार को बताया कि हवाई अड्डे पर लगातार कैमरों से निगरानी हो रही है। साथ ही सभी प्रवेश गेट के नीचे लोहे की ग्रिल लगा दी गई है। पक्षियों का रनवे पर प्रवेश रोकने के लिए भी पटाखे आदि छोड़े जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल