मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना : मुरादाबाद मंडल में 443 छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रहे तैयारी 

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में अभ्युदय कोचिंग के चार छात्रों को मिली सफलता

मुरादाबाद, 27 नवम्बर (हि.स.)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निर्धन परिवार के बच्चों को आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की शुरुआत की गई थी। मुरादाबाद मंडल में तब से लेकर अब तक कुल 1134 छात्र-छात्राओं ने इस योजना में अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से मौजूदा समय में पूरे मंडल में 443 छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2021 में प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओें के लिए शुरू की थी। इस योजना के माध्यम से अब तक मुरादाबाद मंडल में कुल आठ छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न भर्तियों में हो चुका है। इनमें बिजनौर से तीन, संभल व रामपुर से दो-दो और मुरादाबाद से एक छात्र शामिल है। वहीं हाल ही में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में मुरादाबाद के दो, अमरोहा और रामपुर के एक-एक अभ्यर्थी ने सफलता पाई है।

हिंदू कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. एके सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की कोचिंग हिंदू कॉलेज मुरादाबाद और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमरोहा, हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल, जोया रोड बिजनौर, दुष्यंत कुमार लाइब्रेरी संभल, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदौसी व रामपुर और राजकीय रजा इंटर कॉलेज में संचालित हो रही है शामिल हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को अगले चरण के लिए भी तैयार किया जाएगा। इनके लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में अभ्युदय कोचिंग के चार छात्रों को मिली सफलता

हाल ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। इस परीक्षा में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत तैयारी कर रहे मुरादाबाद मंडल के चार छात्रों को सफलता मिली है। परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रों में मुरादाबाद के अजय कुमार व अरविंद कुमार, रामपुर के रितेश और अमरोहा की प्रीती पंवार शामिल हैं। मंडल के दो अन्य जिले संभल और बिजनौर में किसी भी छात्र-छात्रा को इस भर्ती में सफलता नहीं मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर