मुरादाबाद के सरकारी अस्पतालों में भर्ती होंगे 53 एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सक
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
मुरादाबाद, 20 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद मेें लम्बे अरसे के बाद 53 एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सक सरकारी अस्पतालों में भर्ती होंगे। जिससे अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगी। भर्ती होने के बाद अधिकांश चिकित्सक शहरी क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (हेल्थ वेलनेस केंद्रों) में नियुक्त किए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति के लिए एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस बाबत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि एमबीबीएस डिग्रीधारक अभ्यर्थियों का वाक इन इंटरव्यू जल्द ही कराया जाएगा। चिकित्सकों की भर्ती काफी समय से लम्बित है। लेकिन, उपचुनाव के चलते भर्ती प्रक्रिया को रोका गया था। अभ्यर्थियों की भर्ती एनएचएम के तहत संविदा श्रेणी में की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल