महाविकास आघाड़ी के नेता महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी : नरेन्द्र मोदी



मुंबई, 12 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री ने मंगलवार को चंद्रपुर जिले के चिमूर में कहा कि महाविकास आघाड़ी के नेता भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। विकास कार्यों को रोकने में इन लोगों ने डबल पीएचडी हासिल की है, जबकि महाराष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए एनडीए सरकार के माध्यम से कई योजनाएं बनाई हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने चिमूर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में डबल इंजन वाली एनडीए गठबंधन सरकार दोगुनी गति से काम करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा का संकल्प पत्र महाराष्ट्र के विकास की गारंटी बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में विदेशी निवेश बढ़ रहा है। राज्य भर में 1 दर्जन से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है। हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाई जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए गठबंधन महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रहा है, लेकिन महाविकास आघाड़ी के नेता विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

महाविकास आघाड़ी के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने मेट्रो, समृद्धि हाईवे, जलयुक्त सीवर आदि विकास कार्यों को रोका। उनका काम किसी भी योजना को अटकाना, लटकाना और भटकाना है। महाविकास आघाड़ी के पास महाराष्ट्र के विकास की गुंजाइश नहीं है। महाराष्ट्र की जनता को आघाड़ी के भ्रष्टाचार के खिलाड़ियों को लूट का लाइसेंस नहीं देना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों को बांटने का काम करती है। इसलिए अगर हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

----------------------------------------------------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर