छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया पहला अर्घ्य, सीटीएम प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को दी छठ पर्व की शुभकामनाएं

कठुआ 07 नवंबर (हि.स.)। सूर्य उपासना का पर्व छठ का गुरूवार को तीसरा दिन था। इस दौरान महिलाएं पूजा-अर्चना में व्यस्त रहीं। शाम के समय नहर के घाट पर लोकगीतों की गूंज रही। व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया।

गुरूवार शाम को छठ पूजा के दौरान सीटीएम के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश गुप्ता, संयुक्त कार्यकारी उपाध्यक्ष यू के पटनायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर के बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, पीएस फोगाट, महाप्रबंधक जसविंदर सिंह, उप महाप्रबंधक जतिंदर सिंह, संदीप सिंह भी नहर के किनारे पहुंचे और लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। इसी बीच सीटीएम प्रबंधन ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं प्रदान कीं। मंगलवार को नहाय-खाए के साथ पर्व की शुरुआत हुई थी। इसी बीच घाट पर आए श्रद्धालुओं ईंदू देवी, अनिता देवी, निशू देवी, उषा देवी, निर्माला देवी, मीरा देवी आदि के अनुसार तीसरे दिन घाट पर छठी मईया की विशेष पूजा की जाती है। इसके लिए घाटों और तालाबों पर अच्छी तरह से साफ-सफाई की जाती है। व्रती महिलाओं ने गुरूवार को दिनभर निर्जला व्रत रख कर शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं कल शुक्रवार को तड़के सभी व्रती उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देंगी। वहीं घाट पर व्रती महिलाओं के लिए खजुरिया मार्केट के दुकानदारों द्वारा चाय और खाने पीने की वस्तुओं का लंगर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जाती है। इसी के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। शुद्धता का पर्याय माने जाने वाले इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बाहरी राज्यों के साथ-साथ कठुआ शहर के स्थानीय लोग भी इस पर्व की रौनक में शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर