गांधी जयंती पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
- Admin Admin
- Oct 02, 2024
जयपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ इप्सेफ के देशव्यापी आह्वान पर गांधी जयंती पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के राज्य भर के समस्त जिलों में जिला पदाधिकारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री भजन लाल को ज्ञापन भिजवाया।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना एवं प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के कर्मियों का रोका हुआ एनपीएस मद का लगभग 41 हजार करोड़ रुपया राज्य सरकार को लौटते हुए पूरे देश में पुरानी पेंशन लागू करने ,तथा आठवें वेतन आयोग का गठन कर पूरे देश में एक समान राष्ट्रीय वेतन आयोग लागू करने , राजस्थान के कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर की करने,तथा राजस्थान एवम पूरे देश में राजकीय विभागों, निगमों,बोर्डाे में ठेका,संविदा,मानदेय पर शोषणकारी नियुक्ति प्रथा को समाप्त कर समस्त कार्यरत कार्मिकों को नियमितिकरण किया जाए जैसी मांगो का ज्ञापन भिजवाया गया है। यदि सरकार समय रहते कार्यवाही नही करती तो जल्द राजस्थान के कर्मचारी सड़को पर उतरने के लिए विवश होंगे।
जयपुर जिला संयोजक के के यादव एवं सहसंयोजक मुकेश मीणा ने बताया कि जयपुर जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी सर्किल पर गांधी प्रतिमा स्थल पर महासंघ एकीकृत के संरक्षक सियाराम शर्मा एवं मुख्य सहलाकर शशि भूषण शर्मा के नेतृत्व में सभी विभागों के पदाधिकारियों ने सांकेतिक सत्याग्रह धरना देकर नारेबाजी कर ज्ञापन भिजवाए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश