कसबा में चिराग पासवान बोले — एनडीए की लहर, नितेश सिंह को भारी बहुमत से जिताएं

पूर्णिया, 9 नवंबर (हि.स.)।बिहार में पूर्णिया जिले के कसबा विधानसभा में आयोजित चुनावी सभा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए उम्मीदवार नितेश कुमार सिंह के पक्ष में जनसमर्थन जुटाया।

उन्होंने कहा कि इस बार के रुझानों से साफ है कि बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है, इसलिए कसबा में भी एनडीए के प्रत्याशी नितेश सिंह को ऐतिहासिक जीत दिलानी चाहिए। इसी दौरान उन्होंने नितेश सिंह को जीत की माला पहनाई और जनता से एकजुट होकर समर्थन की अपील की।

कसबा विधानसभा इस चुनाव में खासा चर्चा में है, क्योंकि यहां एनडीए के नितेश सिंह का मुकाबला इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान आलम से है। कांग्रेस के समर्थन में राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं की जनसभाएं हो चुकी हैं, वहीं एनडीए लगातार क्षेत्र में अपना प्रचार अभियान तेज किए हुए है।

सभा को संबोधित करते हुए नितेश सिंह ने कहा कि वे विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा, “मैं विकास पसंद आदमी हूं, और यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो कसबा विधानसभा को विकास के हर मानक पर आगे ले जाऊंगा।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर