गौ ध्वज स्थापना के लिए काशी से 36 प्रदेशों के प्रभारी रवाना होंगे,लोगों को अभियान में जोड़ेंगे

वाराणसी,08 नवम्बर (हि.स.)। काशी के शंकराचार्य घाट स्थित श्री विद्यामठ से शनिवार को गौ ध्वज स्थापना के लिए काशी से 36 प्रदेशों के प्रभारी रवाना होंगे। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती गौध्वज दिखाकर प्रभारियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पहले मठ में गौप्रतिष्ठा सभा का आयोजन होगा। मठ के संजय पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि गौप्रतिष्ठा सभा में सभी प्रदेशों के गौप्रतिनिधि,सन्त व भक्त उपस्थित रहेंगे। काशी से रवाना होने के बाद सभी गौप्रतिनिधि अपने अपने प्रदेश में गोप्रतिष्ठा सभा कर गो प्रतिष्ठा ध्वज लगाएंगेऔर गौमाता को राज्यमाता घोषित कराने के लिए माहौल बनाएंगे।साथ ही जन-जन को गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन से जोड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर