राष्ट्रीय राजमार्ग 707 मलबा आने के कारण कई जगहों से बंद

नाहन, 11 अगस्त (हि.स.)। सिरमौर जिले में नेशनल हाईवे 707 लगभग एक दर्जन स्थानों पर बंद पड़ा रहा। भारी बरसात के कारण सड़क मार्ग पर कई जगह मलबा आया। सड़क मार्ग पर बड़ी मात्रा में जगह जगह वाहन फंसे हुए है। मार्ग को बहाल करने के लिए कई घंटों तक मशीनें नहीं पहुंची है। ऐसे में कई स्थानों पर लोग खुद ही जान जोखिम में डालकर सड़क से पत्थर और मलवा हटाते हुए नजर आए।

सतोन के समीप हेवना में सड़क पर बड़ी मात्रा में मालवा आया। यहां कंपनी और प्रशासन के इंतजाम नहीं पहुंचने पर लोगों ने खुद ही पत्थर हटाए और किसी तरह गाड़ियां निकलने लायक मार्ग बनाया।

बताते चलें कि सिरमौर जिले के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। हालांकि इस हिस्से के अलावा भी सड़क मार्ग कई स्थानों पर बंद है और एनएच 707 पर यातायात रुका पड़ा है। रुक रुक कर हो रही बरसात के बीच यात्री अपने वाहनों के साथ जहां के तहत फंसे हुए हैं। इस सड़क समस्या को स्थानीय लोग मानव निर्मित आपदा बता रहे हैं

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर