कोल्हापुर में महाप्रसाद खाने से 250 लोग हुए बीमार

मुंबई, 06 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के नेसारी सांबरे गांव में दत्त जयंती का महाप्रसाद खाने से 250 से ज़्यादा लोग बीमार हो गए हैं। इन सभी को तत्काल अलग-अलग हेल्थ सेंटर, सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इनमें से कई मरीज़ों की हालत चिंताजनक है लेकिन सभी का इलाज जारी है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने तुरंत गांव में टीमें भेजीं और घर-घर जाकर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम को साम्ब्रे गांव में दत्त जयंती के उपलक्ष्य में एक प्रोग्राम रखा गया था। इस प्रोग्राम में आसपास के 10 से 15 गांवों के नागरिक शामिल हुए थे। इस प्रोग्राम के बाद मौजूद भक्तों को महाप्रसाद बांटा गया। इस प्रसाद को खाने के बाद कई नागरिकों को उल्टी, पेट दर्द, जी मिचलाना और दस्त जैसी दिक्कतें होने लगीं। शुरुआती अंदाज़े के मुताबिक, ज़हर खाने वाले लोगों की संख्या 250 से ज़्यादा है। इन लोगों में बड़ी संख्या में बच्चे, औरतें, मर्द और बुज़ुर्ग शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एक ही समय में बीमार पडऩे से हेल्थ सिस्टम पर बहुत ज़्यादा दबाव पड़ा। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत गांव में टीमें भेजीं और घर-घर जाकर जांच शुरू कर दी गई है।

तहसील स्वास्थ्य अधिकारी गीता कोरे ने शनिवार को बताया कि बीमार लोगों के इलाज के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। महाप्रसाद के सैंपल टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर