कोरबा: नवरात्रि के अवसर पर पुलिस ने शुरू की विशेष सुरक्षा व्यवस्था, पूजा पंडालों पर निगरानी

कोरबा,03 अक्टूबर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नवरात्रि के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कोरबा पुलिस ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था शुरू की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मोटरसाइक‍िल पेट्रोलिंग कर रहे हैं और पूजा पंडालों पर निगरानी रख रहे हैं।

नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही, कोरबा पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। नाईट पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि मनचलों और आपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके। पुलिस अधीक्षक ने पूरी रात जिले की मॉनिटरिंग की।

बुधवार रात, पुलिस द्वारा मोटरसाइक‍िल पेट्रोलिंग की गई। पुलिस के आला अधिकारी और कर्मचारी मोटरसाइक‍िल पर सवार होकर पूरे शहर का भ्रमण किया। इसके साथ ही, पूजा पंडालों पर जाकर उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। यह व्यवस्था नवरात्रि के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए की गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर