बलरामपुर : विजयदशमी के अवसर पर रामानुजगंज थाने में की गई शस्त्र पूजन
- Admin Admin
- Oct 02, 2025
बलरामपुर,2 अक्टूबर (हि.स.)। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाने में विजयदशमी पर आज गुरुवार को शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी अजय साहू सहित थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है।
थाना प्रभारी अजय साहू ने विधि-विधान से शस्त्रों को सजाकर उनकी पूजा की गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी अजय साहू, निर्मल राजवाड़े, शिव शरण पैकरा, मायपति सिंह, नारायण तिवारी, महामाया शर्मा, संजीव सिंह, विजय गुप्ता, मनीषा तिग्गा सहित पुलिस जवान थाना स्टाफ मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय



