कुरुक्षेत्र में शादी का झांसा देकर 3.78 लाख ठगे:चंडीगढ़ का बताकर वॉट्सऐप ​​​​​​​पर चैटिंग की, प्रेशर डालकर ट्रेडिंग में लगवाए पैसे

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में युवक को शादी का झांसा देकर 3.78 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। युवती ने पहले कंपलेनर के साथ वॉट्सऐप पर चैटिंग की और बाद में उस पर प्रेशर डालकर ट्रेडिंग कंपनी जॉइन करवा दी। जिसमें प्रॉफिट का लालच देकर धोखा दिया। पिहोवा के रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि वह प्राइवेट अस्पताल में मार्केटिंग का काम करता है। उसने अपनी शादी के लिए कई वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई रखी है। 11 अगस्त को उसके पास अनजान नंबर वॉट्सऐप पर एक लड़की की कॉल आई। चैट पर हुई बातचीत कॉलर ने उससे शादी करने की बात कही। उसने खुद का नाम ईशानी मल्होत्रा निवासी चंडीगढ़ बताया। इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई। कुछ दिनों बाद ईशानी ने अपना नंबर बदल कर उससे बातचीत शुरू कर दी। चैटिंग के दौरान ईशानी ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग करने का लालच दिया। 20 हजार रुपए से कराई शुरुआत उसके मना करने के बाद ईशानी ने उस पर प्रेशर डाला और उसने उसे लीप टू वेल्थ ग्रुप में जोड़कर 20 हजार रुपए लगवा दिए। शुरू में उसे 2100 रुपए का प्रॉफिट दिखाया। बाद में उस ग्रुप में आहना गिल और रजनीश नरूला कब और किस कंपनी में पैसे लगाने के लिए गाइड करने लगा। 3.78 लाख रुपए लगवाए ईशानी और दूसरे आरोपियों की बातों में आकर उसने उधार लेकर 8 बार में करीब 3 लाख 78 हजार रुपए लगवा दिए। अब ईशानी ने उसके साथ बातचीत करनी बंद कर दी। उसने अपने पैसे वापस मांगे तो 2 लाख रुपए और जमा करने की बात कही। उसने बैंक में जाकर भी बातचीत की, लेकिन किसी ने उसका साथ नहीं दिया। शिकायत के बाद केस दर्ज तंग आकर उसने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाना कुरुक्षेत्र में FIR दर्ज कर ली। उधर, थाने के SHO महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर ठग ट्रेडिंग कंपनी में फंसाने के लिए कई तरह के लालच देकर ठगते हैं।

   

सम्बंधित खबर