पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के घर पहुंची CBI:पंचकूला कोठी में 8 घंटे जांच; बेटे का कमरा खंगाला, घर का नक्शा बनाया

हरियाणा के पंचकूला एमडीसी सेक्टर-4 में पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के घर सीबीआई की टीम पहुंची। सीबीआई टीम ने मुस्तफा की कोठी पर करीब 8 घंटे तक उनके बेटे की अकील अख्तर की डेथ केस में जांच पड़ताल की। सीबीआई की टीम शुक्रवार को करीब 11 बजे मुस्तफा की कोठी पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शाम को 7 बजे रवाना हुई। सीबीआई टीम में केस की जांच डीएसपी ऋषिराज शर्मा कर रहे हैं। जिनके नेतृत्व में टीम यहां पर पहुंची थी। CBI टीम ने इससे पहले नौकरों और सुरक्षाकर्मियों को जांच में शामिल किया था। शमशुद्दीन चौधरी हो चुका जांच में शामिल सीबाआई ने 6 नवंबर को केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की थी। उसी रात सीबीआई ने पंचकूला एसआईटी से केस से जुड़ा सारा रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया था। वहीं 7 नवंबर को शमशुद्दीन चौधरी को बुलाकर उसे जांच में शामिल किया गया था। शमशुद्दीन चौधरी ने वीडियो और दूसरे दस्तावेज सीबीआई को सौंपे थे। पूर्व DGP मुस्तफा पर हुई थी FIR 27 अगस्त को पूर्व डीजीपी मुस्तफा के बेटे अकील ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसकी मां और बहन सहित उसका पूरा परिवार उसे मारने या झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहा है। 16 अक्टूबर को पंचकूला में उसकी मौत हो गई थी। उस वीडियो को आधार बनाते हुए मलेरकोटला के शमशुद्दीन चौधरी ने पूर्व DGP मुस्तफा के परिवार के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। 23 अक्टूबर को हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से इस मामले की जांच CBI को सौंपने का आग्रह किया था, और वर्तमान में इस मामले की जांच CBI द्वारा की जा रही है। जिस मुस्तफा फैमिली पर FIR हुई, उनके बारे में जानिए...

   

सम्बंधित खबर